सकलडीहा। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम मनोज पाठक ने शुक्रवार को धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने खरीद केंद्र पर मौजूद किसानों से मिलने वाली सुविधाओं के बावत जानकारी ली। और क्रय केंद्र प्रभारियों को धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया। किसानों को अपनी उपज बिक्री करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर शासन गंभीर है। शासन ने बिचौलियों पर नकेल कसने के साथ ही किसानों की खरीद में कोई घालमेल न हो। इसके लिए कई स्तर पर टीमो का गठन कर समय-समय पर जांच करा रही है। इसी क्रम में एसडीएम मनोज पाठक तहसील क्षेत्र के क्रय केंद्रों पर पहुँच जांच प?ताल कीएइस बावत एसडीएम मनोज पाठक ने बताया कि धान खरीद में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।इसके लिए जांच की गई। जांच के दौरान नमी मापक यंत्रीए काटाए बोरा व स्टॉक के बावत जानकारी ली गयी।वही मौजूद किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया।उन्होंने कहा कि केंद्र प्रभारियों को खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।इस मौके पर सकलडीहा विपणन प्रभारी विजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।