चंदौली

चन्दौली।शार्ट सर्किट से २५ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख


अलीनगर। थाना क्षेत्र के संघति गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण लगभग 25 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। हालांकि ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर किसी प्रकार काबू पाया गया। वही फायर ब्रिगेड को लेट से पहुंचने से आक्रोशित किसानों ने कुछ देर के लिए अलीनगर सकलडीहा मार्ग जाम कर दिया। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद जाम समाप्त हुआ। क्षेत्र के संघति गांव के समीप लगे ट्रांसफार्मर के पास गुरुवार को दो पक्षी आपस में लड़ते हुए विद्युत तार से टकरा गए। इससे हुई शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग हवा के रफ्तार की तरह धूधू कर जलने लगी। यह देख संघति ,कुछमन, केशवपुर सहित तमाम गांव के राहगीर आग लाठी-डंडे से लैस होकर आग बुझाने में जुट गए। हालांकि लगभग एक घंटे मैं किसी प्रकार आग पर काबू ग्रामीण पा लिए। लेकिन तब तक लगभग 25 बीघा संघति व  कुछमन के किसानों कि गेहूं जलकर राख हो गई। वही फायर ब्रिगेड के सूचना के बावजूद काफी देर से पहुंचने से आक्रोशित किसानों ने अलीनगर सकलडीहा मार्ग कुछ देर के लिए जाम कर दिया। लेकिन चौकी प्रभारी राजेश त्रिपाठी के समझाने बुझाने के बाद जाम समाप्त कराया। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने पहुंचकर इसकी जानकारी एसडीएम मुगलसराय प्रदीप कुमार को दी। इन्होंने लेखपाल वीरेंद्र कुमार को भेजकर रिपोर्ट लगाने को निर्देशित किया। लेखपाल वीरेंद्र कुमार एक एक किसानों की जांच कर रिपोर्ट लगाने की कार्र वाई में जुट गए। घटना की जानकारी होते ही सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने मौके पर पहुंचकर जिला अधिकारी संजीव कुमार सिंह से मोबाइल पर वार्ता कर इससे अवगत कराया। वही सभी किसानों का रिपोर्ट लगवाकर मुआवजा दिलाने की मांग की। कहाकि किसानों की तैयार फसल नष्ट होने से आर्थिक स्थिति चरमरा जाएगी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण पासवान,  केदार यादव, संजीत सिंह, निवर्तमान ग्राम प्रधान जगत चौहान, रविंद्र सिंह, पवन यादव, रामअवध सहित तमाम लोग मौजूद रहे। संघति व कुछमन के भुवनेश शर्मा 18, रामलाल 4, रामायण 5, सुखराम 30, बिहारी 5, शिकारी 5, लक्ष्मण प्रजापति २२, अनिल कुमार 7, बद्रीराम 7, फूला देवी 7, सुनील 7, जितेंद्र गुप्ता 10, सुभाष यादव 10 , लालचंद्र ४, राजेंद्र गुप्ता 10, विंध्याचल सिंह 20, राजेंद्र सिंह 16, हृदय नारायण मिश्रा 60, 19-उदय नारायण मिश्र 60 आदि किसानों की फसल जलकर राख हो गयी।