चंदौली

चन्दौली। अवैध निर्माण पर चलवाया बुल्डोजर


चहनियां। विकास खण्ड चहनियां के अजगरा तारगांव में पशु चिकित्सालय के लिए आरक्षित भूमि पर बने ढाबे पर सोमवार के दोपहर को बुलडोजर से ध्वस्त कराकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने अतिक्रमण मुक्त कराया। जिससे स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का आभार व्यक्त किया। अजगरा तारगांव के कन्हैयालाल सोनकर गांव सभा में पशु चिकित्सालय के नाम से चन्दौली सैदपुर मुख्य सड़क पर स्थित आराजी नम्बर 146 पर आरक्षित भूमि पर विगत चार वर्ष से ढाबा बनाकर कब्जा जमाये हुए था। ग्रामीणों की शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल विकास सिंह द्वारा सरकारी भूमि को खाली किये जाने को लेकर कई बार चेतावनी दिये जाने पर अतिक्रमणकारी द्वारा धौंस जमाते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाये जाने की धमकी दिया जाने लगा। जिससे आजिज लेखपाल ने उक्त प्रकरण की जानकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा को दिया। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सह उपजिलाधिकारी ने सोमवार को उक्त भूमि का सीमांकन कराते हुए बुलडोजर चलवाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराकर पशु चिकित्सालय के लिए आरक्षित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया।जिससे अतिक्रमणकारी के परिवार में हड़कम्प मच गया। वही लोगों ने सराहना करते हुए खुशी व्यक्त किया।