सकलडीहा। शासन की ओर से शनिवार और रविवार को प्रारंभिक अहर्ता पेट की परीक्षा होगा। जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर एसडीएम मनोज पाठक और सीओ राजेश कुमार परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर व्यवस्था के बारे में जानकारी लिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किये जाने का निर्देश दिया। शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई का हिदायत दिया। जनपद में 12 सेंटरों पर शनिवार और रविवार को प्रारंभिक अहर्ता पेट की परीक्षा दो पाली में होगा। जिसमें कुल 5 हजार 280 परीक्षार्थी सम्मलित होंगे। सकलडीहा में तीन सेंटर बनाये गये है। सकलडीहा इंटर कॉलेज में और बी ब्लॉक के तहत दो सेंटर और सकलडीहा पीजी कॉलेज में तीसरा सेंटर बनाया गया है। परीक्षा को लेकर एसडीएम मनोज पाठक और सीओ राजेश कुमार राय ने तीनों सेंटरों पर पहुंचकर सीसी कैमरा, ब्रेंच, टेबल सहित साफ सफाई व पानी शौचालय आदि के बारे में जानकारी लिया। परीक्षा को लेकर सकलडीहा, धानापुरए बलुआ और धीना चार थानों के थानाध्यक्ष के साथ पुलिस फोर्स लगाया गया है। अंत में सकलडीहा पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय व सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा० एस के लाल से मिलकर व्यवस्था पर नजर बनाये रखने का अपील किया। इस मौके पर कोतवाल विनोद मिश्रा, शिक्षक सत्यमूर्ति ओझा, त्रिभुवन नारायण सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। गौरतलब है कि बीते गुरुवार को डीएम ने भी कलेक्ट्रेट में बैठक कर परीक्षा की सूचित को पारदर्शी व सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर सेक्टर मजिटे्रट व केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया हुआ है। उन्होंने सभी केन्द्रों पर साफ-सफाई, लाईट व प्रवेश कराने आदि तक की व्यवस्था चुस्त दुस्त करने को कहा हुआ है। परीक्षा को सफल बनाने के लिए विभिन्न केन्द्रों पर होने वाली परीक्षा की तैयारियों का अधिकारियों ने जाकर जायजा लिया और व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वही परीक्षा में परीक्षार्थियों की आने वाली भीड़ को देखते हुए वाहनों के डायवर्जन व यातायात सुगम बनाने की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है।
Related Articles
चंदौली। राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मना लौह पुरुष का जन्मदिवस
Post Views: 437 चंदौली। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जनपद के समस्त कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षा एवं खेल मंत्रालय के माध्यम से समाज के […]
मुगलसराय। सम्मान समारोह का आयोजन
Post Views: 487 मुगलसराय। परिवर्तन सेवा समिति के तत्वावधान में चकिया तिराहा स्थित कैम्प कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर नगर सचिव एस0 फाजिल को रक्तदान के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीपी द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया था जिसके मद्देनजर समिति […]
चंदौली।परिवार के सहयोग के लिए श्री सेवा सामाजिक संस्था आयी आगे
Post Views: 732 अलीनगर। सोशल मीडिया पर प्रधान प्रजापति के आर्थिक सहयोग के पोस्ट वायरल होने पर श्री सेवा सामाजिक संस्था डीडीयू नगर ने मामले को संज्ञान में लिया और प्रधान प्रजापति के घर जाकर वास्तविक स्थिति से अवगत होने के उपरांत उनको 15 दिन के लिए खाद्य सामग्री देने के साथ ही संभव मदद […]