पड़ाव। आबादी की भूमि पर स्वामित्व को लेकर ग्रामीण व एक परिवार के लोग हुए आमने सामने मौके पर पहूची पुलिस ने व्यक्तियो मे कब्जा करा रहे एक व्यक्ति को थाने ले कर आयी। वही दर्जनों की संख्या मे ग्रामीण महिलाएं और पुरुष सपा नेता गार्गी सिंह पटेल के नेतृत्व मे जलीलपुर पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस प्रशासन पर हीला हवाली और मामले को घालमेल करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हुए खूब हो.हल्ला मचाया। इस दौरान चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार श्रीवास्तव के आश्वासन पर ग्रामीण महिला और पुरुष शांत होकर अपने घर को लौटे। विदित हो कि मढिय़ा ग्राम सभा में वर्षों से खाली पड़ी आबादी की जमीन पर कुछ हिस्सेदार अपना कब्जा कर लिए थे। वही जब एक और हिस्सेदार सूरज पटेल जिसकी दीवार को कुछ लोगों द्वारा गिरा दिया गया था वह अपने हिस्से का जमीन कब्जा करने पहुंचा तो सपा नेता गार्गी सिंह पटेल और कुछ ग्रामीण महिला और पुरुष इस बात को लेकर विरोध करने लगे कि यह जमीन मंदिर के लिए दान में मिला था जो आप के दादा परदादा ने दिया था। आप कैसे कब्जा कर सकते हो इस संबंध में पुलिस ने भी एक व्यक्ति को पकड़कर थाने ले आई वही कब्जा करा रहे सूरज पटेल के अनुसार यह जमीन हमारे हिस्से की है हम अपने हिस्से को कब्जा कर रहे हैं जबकि दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस चौकी जलीलपुर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।