चंदौली

चंदौली।समय के साथ सबको बदलना पड़ता है


कमालपुर। चुनाव आयोग ने ऐसा परिवर्तन लाया कि प्रदेश में हो रहा चुनाव मालूम पड़ रहा है कि देश मे बहुत बड़ा आकाल पड़ा है। कोरोना कहर चल रहा है पर सामान्य स्थिति मे है हर जगह छूट दे दी गई है। पर चुनाव आयोग ने चुनाव लडऩे वालों पर इतना शिकंजा कस रखा है कि चुनाव लडऩे वाले हाफ रहे हैं। नियमों का न पालन करने वाले हर प्रत्याशी यह अच्छी तरह से जान रहा है कि चुनाव आयोग का उल्लंघन, जेल की रोटियाँ खानी पड़ सकती है। प्रदेश में चुनाव चल रहा है पर कहीं भी शोर गुल, भीड़-भाड़ नहीं दिखाई दे रहा है। खासकर कस्बा मे तो कोई पार्टी के लोग नहीं दिखाई दे रहे है। चाय.नास्ता के दुकान पर आये और जल-जलपान किए और चलते रहे। पूरे कस्बे में सन्नाटा ही सन्नाटा दिखाई दे रहा है। दिनभर स्थानीय पुलिस प्रशासन, उपजिलाधिकारी सकलडीहा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, चक्कर लगा रहे हैं। बीच-बीच मे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पूरे जनपद पर निगाहें लगाये बैठे हैं। हर आम जनता के मुख से आवाज सुनाई देने लगी है कि चुनाव आयोग की जितनी भी तारीफ किया जाय आज कम है। आम जनता सकून से जी रही हैं। श् पहले से आज कितना परिवर्तन हो गया यह काम बहुत पहले चुनाव आयोग को करना चाहिए था। इसकी चर्चा आज चारो ओर सुनाई दे रही है।