चंदौली

चंदौली।झंडा लगे वाहनों की पुलिस ने किया जांच


सकलडीहा। विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग ने जांच पड़ताल तेज कर दिया है। शनिवार को एसपी के निर्देश पर सीओ अनिरूद्ध सिंह ने सर्किल क्षेत्र के बैरियर पर पहुंचकर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों से पूछताछ किया। इस दौरान चेक पोस्टों पर हर वाहनों की सघन जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया। चेताया कि किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगा। चुनाव को देखते हुए पुलिस महकमा ने चप्पे चप्पे पर बैरियर लगा रखा है। बिहार बार्डर से लेकर गैर जनपद पर बैरियर पर पुलिस और स्टैटिक टीम तैनात किया गया है। इसके बाद भी विभिन्न राजनैतिक पार्टी के लग्जरी वाहन से लेकर बैगर झंडा लगी वाहन तेजी से गांव से लेकर सड़कों पर फर्राटा भर रही है। इसके लेकर पुलिस महकमा ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। एसपी के निर्देश पर सीओ अनिरूद्ध सिंह ने सकलडीहा, धीना, कंदवा, बलुआ, धानापुर क्षेत्र में लगे बैरियर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने राजनैतिक पार्टी के झंडा लगी वाहनों की सघन तलाशी लेने का निर्देश दिया। चेताया कि हर हाल में गैर प्रांत और जिले से आने वाले वाहनों की जांच पड़ताल करे। लापरवाही या शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर केातवाल विनोद मिश्रा, एसओ बलुआ मिथिलेश तिवारी, एसओ धानापुर सतेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।