चन्दौली। जनपद के प्रमुख मार्गों में शुमार मुगलसराय भुपौली चहनियां मार्ग एक दशक से अधिक समय से अपनी दुर्दशा पर खून के आंसू बहा रहा है। लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अमला इसकी सुधि लेने को तैयार नहीं दिखाई दे रहा है। जिस कारण यह प्रमुख मार्ग वर्षो से जगह – जगह ध्वस्त होकर गड्ढा युक्त मार्ग की परिभाषा को चरितार्थ कर रहा है। जो उस दावे की पोल खोल रहा है जिसमें गड्ढामुक्त सड़क का संदेश दिया गया था। मार्ग पर इतने गड्ढे हो गये हैं कि इन्हे गिनना मुश्किल हो गया है और पता ही नहीं चल रहा है कि गड्ढे में सड़क है कि सड़क में गड्ढा है। वर्तमान समय में देश व प्रदेश की सरकार सड़कों का जाल बिछाने का संकल्प ली हुई है और घंटों के दूरी को मिनटों में पूरा करने की बात कही जा रही है। ऐसे में जनपद के उक्त प्रमुख मार्गों का दुर्दशाग्रस्त होना एक यक्ष प्रश्न बन गया है। जो नित्य विकास पर सवाल खड़ा कर रहा है। बताया जाता है कि उक्त मार्ग से भारी संख्या में लेाग प्रतिदिन आवागमन करते है। यह मार्ग किसानोंं की आय दुगुनी करने में भी काफी मददगार मानी जाती है लेकिन जर्जर मार्ग सभी मन्शा पर पानी फेर देता है। जनपद का मुख्य शहर मुगलसराय होने के चलते आस पास के गांवों के छोटेे बड़े किसान इसी मार्ग से मुगलसराय आकर अपने उपज को बेचने का कार्य करते हैं किन्तु मार्ग की हालत दयनीय होने के चलते उनको मार्ग पर आने जाने में लेाहे के चने चबाने पड़ते है। गाजीपुर, बलिया, मउ जनपद को जाने के लिए भी यह मार्ग काफी नजदीक साबित होता रहा है किन्तु छतिग्रस्त होने के चलते कुछ घंटो की दूरी अब काफी पहाड़ साबित हो रही है। मुगलसराय से चहनियां की दूरी मात्र २१ किमी है जिसपर चलने में दो घंटे से अधिक का समय लग जाता है। चहनियां क्षेत्र वर्तमान समय में एक तरह से शिक्षा का हब बनता जा रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों को भी आवागमन करना टेढ़ी खीर साबित होता जा रहा है। इस सन्दर्भ में वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मार्ग का अविलम्ब मरम्मत कराने की मांग की है। लोगों की जरूरत हो देखते हुए उन्होने इस मार्ग को डबल लेन कराने की मांग की है।
Related Articles
चंदौली। स्मार्टफोन से शिक्षा क्षेत्र में आएगी क्रांति:अरुण
Post Views: 328 चहनियां। श्री हरिहर राजमती संस्कृत महाविद्यालय रामगढ़ बरिया में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्मार्टफोन टेबलेट का नि:शुल्क वितरण समारोह पूर्वक किया गया। समारोह में कार्यक्रम में प्रबंधक हरिहर यादव एवं मुख्य अतिथि अरुण जायसवाल ब्लाक प्रमुख चहनियां द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का […]
चंदौली। नये लघु रेल पुल का किया गया निर्माण
Post Views: 412 मुगलसराय। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल पूर्णत: संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने हेतु निरंतर कार्यरत है। मंडल के अंतर्गत विभिन्न रेल अवसंरचनाओं का निरंतर विकास, उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को ट्रैक सेफ्टी और सुदृढ़ करने के […]
चंदौली। दिवंगत शिक्षकों को किया तीस लाख की मदद
Post Views: 240 मुगलसराय। टीचर्स सेल्फ केयर टीम एसएससीटी से जुड़े शिक्षकों ने सोमवार को दिवंगत शिक्षिका प्रमिला कुमारी के परिजनों को 30 लाख रुपए की आर्थिक मदद की। इस दौरान जिला संयोजक कन्हैयालाल गुप्ता ने बताया कि टीएससीटी ने अपने तीन दिवंगत शिक्षकों के नामिनी के खाते में 100-100 रुपये का आर्थिक सहयोग देकर […]