चंदौली

चन्दौली। तहसील में राष्ट्रीय लोक अदालत पर चर्चा


चंदौली। जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के निर्देश पर अपर जनपद न्यायाधीश/ पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ला के द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं लीगल एड क्लीनिक के संबंध में तहसील सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सदर तहसील के तहसीलदार सतीश कुमार, पीडीडीयू नगर के तहसीलदार विराग पांडेय, तहसील चकिया के तहसीलदार विकास दुबे व सभी तहसील के पैरा लीगल स्वयंसेवक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र प्रताप सिंह, पैनल अधिवक्ता के द्वारा किया गया। सचिव अपर जनपद न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल के द्वारा 11 फरवरी 2023 को लगने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में चर्चा किया गया और सभी तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि उक्त अगली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी अब युद्ध स्तर पर करनी है। पिछली बार की तरह इस बार भी अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराना है। जिसके लिए अभी से नोटिस का तामीला व अन्य कार्रवाई शुरू कर देना है। उक्त के क्रम में सचिव द्वारा तहसील में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के बारे में चर्चा की गई तथा सभी को लीगल ऐड क्लीनिक के क्रियाकलापों से अवगत कराया गया।