सकलडीहा। शांतिपूर्ण और निर्भिक होकर लोगों को मतदान कराने के लिये पुलिस प्रशासन लगातार कवायद में जुटा हुआ है। इस क्रम में सकलडीहा सीओ अनिरूद्ध सिंह सर्किल के विभिन्न थाना क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को निर्भिक और निडर होकर मतदान करने के लिये जागरूक कर रहे है। इसके साथ ही गांव गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस कर्मियों को प्रतिदिन भ्रमण शील रहने का निर्देश दिया। इसके साथ थाने पर आने वाली महिला और ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण करने को कहा। आगामी सात मार्च को अन्तिम चरण में विधान सभा का चुनाव होना है। इसको लेकर अध्र्य सैनिक बल थाना प्रभारियों के साथ लगातार चक्रमण कर रही है। वही पुलिस अधीक्षक से लेकर एडीशनल एसपी भी लोगों को निर्भिक होकर मतदान करने की अपील कर रहे है। इस क्रम में सीओ सकलडीहा अनिरूद्ध सिंह सकलडीहा, बलुआ, धीना और कंदवा थाने पहुंचकर लोगों की फरियाद सुनने के साथ सुरक्षा का भरोशा दिलाने का निर्देशित किया। इस दौरान ग्रामीणो से मिलकर लोगों को निर्भिक और निडर होकर मतदान करने की अपील किया। अंत में दबंग और आवंछनिय तत्वों की पहचान कर कार्रवाई को बताया। इस बाबत सीओ अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के तहत मतदान की प्रक्रिया को पूरा कराया जायेगा।