चन्दौली। मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। सीडीओ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास, पेयजल, राशन कार्ड, विधवा, विकलांग, वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति, शादी अनुदान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, 14वां वित्त, राज्यवित्त सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया। सीडीओ ने उन विभागाध्यक्षों को फटकार लगाया। जिनकी प्रगति संतोषजनक नही थी। सीडीओ ने उन्हें तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया। सीडीओ ने कहा कि सभी योजनाओं की समीक्षा मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे हैं। सभी विभागों के अधिकारी अपने कार्यो को निष्ठा पूर्वक करेें। कार्यो में किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पात्रों को दिलाने का कार्य करें। जांच में योजनाओं का लाभ अपात्रों को मिले पाये जाने पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी। कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर विद्युत बिलों के बकाये का भुगतान अविलंब करा दे। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड विहीन परिवार में गोल्ड कार्ड उपलब्ध कराए। जनपद में इसके लिए 10 से 24 मार्च 2021 तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिन परिवारों को प्रधानमंत्री आयुष्मान पत्र मिला है उन लोगों का ब्लॉक स्तर पर माइक्रो प्लान के तहत 10 से 24 मार्च तक अभियान चलाकर गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा यह पूरी तरह निशुल्क रहेगा। कोई शुल्क नहीं लगेगा। योजना से आच्छादित परिवारों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार पांच लाख रू0 तक के निशुल्क उपचार की व्यवस्था है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, उपनिदेशक कृषि सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
*दुर्गम क्षेत्रों में सूरज की रोशनी बुझा रही खेतों की प्यास*
Post Views: 459 रायपुर,/ फसल की अच्छी पैदावार के लिए उचित देखरेख के साथ पर्याप्त सिंचाई भी जरूरी है। भौगोलिक दृष्टि से पहुंचविहीन और अविद्युतीकृत क्षेत्रों में किसानों के लिए खेतों तक पानी पहुंचाना एक बड़ी समस्या रही है। इन क्षेत्रों में सौर ऊर्जा बड़ी सहूलियत बन कर उभर रही है। उत्तर बस्तर कांकेर जिले […]
Microsoft Server Down: ‘एंटीवायरस ही बना वायरस’ Outage से बचने के लिए क्या करे दुनिया?
Post Views: 350 नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट का Cloud Computing Server शुक्रवार को अचानक बंद हो गया। Windows Software पर काम करने वाले कंप्यूटर और लैपटॉप की रफ्तार पर ब्रेक लग गई। सर्वर के ठप होने से अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान और भारत समेत 40 से ज्यादा देशों में अफरा-तफरी मच गई। माइक्रोसॉफ्ट […]
इस वजह से ताजमहल की नींव और सुंदरता के लिए पैदा हुआ खतरा,
Post Views: 804 ताजमहल के आसपास पानी की जबरदस्त कमी हो गई है. पानी की कमी के कारण इसकी सुंदरता के लिए खतरा पैदा हो गया है. आगरा. दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल की सुंदरता पर खतरा पैदा हो गया है. दरअसल, ताजमहल के आसपास नदी में पानी की कमी हो गई है. पानी […]