चंदौली

चन्दौली । जलनिकासी के लिए मशक्कत करते ग्रामीण


दुलहीपुर। क्षेत्र के सकूर के भट्टा नामक मोहल्ले में बरसात होते ही कई मकान जल मग्न हो जाते हैं इसके बावजूद जल निकासी के समस्या के निदान के बावत क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों का रूचि न लिया जाना दुखद विषय है। बताया जाता है कि दुलहीपुर क्षेत्र के बुनकर मजदूर बाहुल्य क्षेत्र में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है। जिसमें सबसे जटिल समस्या जल निकासी है। परन्तु इस बावत आज तक कोई मास्टर प्लान बनाने की जरूरत नहीं समझी गयी दिखाई पड़ता है। बरसात में छोटे – छोटे निचले स्तर पर बने मकानों में पानी भर जाने से रोजी रोटी की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है जो जख्म पर नमक छिड़कने के समान है। लोगों का कहना है कि समस्याओं के निदान के लिए वादे तो होते हैं परन्तु वह विकास के अमली जामा नहीं पहन पाते हैं। जिससे वादा सिर्फ वादा रह जाता है और लोगों के खाते में समस्याओं से जूझना। वैसे इस क्षेत्र के लोगों को भी मतदान के समय विकास को प्राथमिकता को ध्यान में रखना चाहिए जिससे क्षेत्र में विकास की राजनीति को बढ़ावा मिले। क्षेत्रिय वासियों ने ग्राम प्रतिनिधि खण्ड विकास अधिकारी सहित जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या के निदान की मांग की है।