शारदीय नवरात्रके तीसरे दिन बुधवारको श्रद्धालुओंने ठठेरी बाजार स्थित चन्द्रघंटाका दर्शन-पूजन कर भयमुक्त मंगलमय जीवनकी कामना की। ब्रह्मï मुहूर्तमें पण्डित वैभव योगेश्वरके आचार्यत्वमें मां का पंचाभिषेक किया गया। अड़हुल, बेला, गुलाबकी मालाओं और आभूषण धारण कराकर मां का अलौकिक शृंगार किया गया। शृंगारके पश्चात तरह-तरहके मिष्ठान, फल भोग लगाकर आरती की। आरतीके साथ ही मां का दरबार श्रद्धालुओंके लिए खोल दिया गया। सकरी गलीमें अवस्थित मंदिरमें श्रद्धालुओंकी कतार लगी रही। जैसे ही दर्शन खुला श्रद्धालुजन मां का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ने लगे। श्रद्धालु जन मां को नारियल, चुनरी और शृंगार सामग्री अर्पित कर सुखमय जीवनकी कामना कर रहे थे। ब्रह्मï मुहूर्तसे शुरू हुआ दर्शन पूजनका क्रम देररात तक जारी रहा। इस अवसरपर चौकसे लेकर मन्दिरतक फूल माला-नारियल-चुनरी, प्रसाद और शृंगार सामग्रियोंकी अस्थायी दूकानें सजी रहीं।
————–




