कासिमाबाद (गाजीपुर)।कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलसड़ी में रविवार की भोर में एक अनोखा चमत्कारी मामला प्रकाश में आया है। जहां देवी स्थान के पास के एक नीम के पेड़ के कोतड़ से अचानक अपने आप धुआं निकलने लगा। जिसके बाद से इस चमत्कारी दृश्य को देखने के लिए वहां भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंदिर के भगत व ग्रामीण इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं। वहीं, वन विभाग मरदह के वन क्षेत्राधिकारी सोभनाथ यादव भी इसे कुदरत का चमत्कार मान रहे हैं। ग्रामीणों ने पंप चालू कर पेड़ में पानी डाला लेकिन धुआँ निकलना बंद नहीं हुआ। बेलसड़ी गांव में मां विंध्यवासिनी स्थान बलवंत सिंह के घर के पास है। अचानक एक नीम के पेड़ से धुआ निकलने लगा।जो, लोगों में कौतूहल और चर्चा का विषय बन गया। इस पेड़ से पहले भोर से धुआं निकलना शुरू है। पहले तो लोग आश्चर्य में पड़ गए और इसे प्राकृतिक क्रिया मानने लगे और पेड़ से दूरी बना ली। लेकिन देखते ही देखते पेड़ को लेकर तरह तरह की चर्चा होने लगी। कुछ इसे दैवीय प्रकोप तो कुछ दैवीय कृपा मानने लगे। पेड़ को चुनरी ओढ़ाकर वहां भजन-कीर्तन आरती शुरू कर दिया गया है।