Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

चाट पापड़ी से एलर्जी, तो फिश करी खा सकते हैं; नकवी का तृणमूल सांसद को पलटवार


  • नई दिल्‍ली, । केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा में पार्टी के उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी ने चाट पापड़ी वाली टिप्‍पणी पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन पर पलटवार किया है। नकवी का कहना है कि अगर डेरेक ओ ब्रायन को चाट-पपरी से एलर्जी है, तो वे फिश करी खा सकते हैं, लेकिन संसद को मछली बाजार मत बनाओ। तृणमूल सांसद के इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नाराजगी जाहिर की थी।

भाजपा सांसद ने कहा, ‘तृणमूल सांसदों ने संसद को मछली बाजार बना दिया है। दुर्भाग्य से जिस तरह से संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने की साजिश के तहत काम किया जा रहा है, वह पहले कभी नहीं देखा गया। यदि आप संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, तो ऐसी गतिविधियां न उनके हित में हैं और न ही हमारे। यह संसद की परंपराओं के हित में भी नहीं है।’

मुख्तार अब्बास नकवी ने आगे कहा कि जिस प्रकार से हिंसा, अराजकता पश्चिम बंगाल में हो रही है, ठीक उसी का ट्रेलर संसद में दिखाई देता है। इनके लोग वहीं से ट्रेनिंग लेकर आते हैं और यहां पर इस तरह की चीजें करते हैं। ऐसा बिल्‍कुल नहीं होना चाहिए। ये गलत परंपरा है।