नयी दिल्ली राष्ट्रीय

चार साल तक रखनी होगी लड़ाई की तैयारी-सीडीएस


आज हमारे पास है पर्याप्त निरोधक शक्ति
नयी दिल्ली (आससे.)। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि जब राजनीतिक इच्छाशक्ति हो, सैन्य शक्ति पर भरोसा हो और पर्याप्त सैन्य क्षमता मौजूद हो तभी डिटरेंस (निरोधक क्षमता) काम करती है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल भारत की सेना के पास ये तीनों चीजें हैं। सीडीएस ने चाणक्य डिफेंस डायलॉग के उद्घाटन कार्यक्रम में आज यह बात कही।सीडीएस जनरल द्विवेदी ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को धारा 370 हटने के बाद से वहां कई सकारात्मक बदलाव हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहले स्वतंत्रता दिवस पर बच्चे पूछते थे कि उन्हें कौन-सा झंडा बनाना चाहिये, लेकिन अब वह भ्रम समाप्त हो गया है। घाटी में आतंकवाद तेजी से कम हुआ है और नई भर्तियां लगभग बंद हो चुकी हैं। अभी तक 21 आतंकियों को मार गिराया गया है, जिनमें 61प्रतिशत पाकिस्तान से थे। सिर्फ एक नई भर्ती हुई थी, उसे भी पकड़ा जा चुका है।जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि जब पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है तो हमारे लिए चिंता की बात होती है। उन्होंने कहा कि हम उन्नति की बात करते हैं, अगर कोई रोड़ा लगाएगा तो हमें तो कार्रवाई करनी पड़ेगी। हम आतंकवादी और उनके आकाओं को जवाब देंगे ही। बैरन चि_ी भी आए तो हमें पता है किसे जवाब देना है।सीडीएस ने कहा कि वह ऑपरेशन सिंदूर ट्रेलर था, पूरी पिक्चर शुरू भी नहीं हु़ई थी। उन्होंने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर से सबक लिया कि निर्णय लेने का समय बहुत कम होता है, इसलिए हर स्तर पर निर्णय लेना होगा और कार्रवाई करनी पड़ेगी।सेना प्रमुख ने कहा कि आज की लड़ाई बहुआयामी है। इसलिए आपस में तालमेल बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा है लड़ाई कितनी भी लंबी चल सकती है। उसी हिसाब से तैयारी रखनी होगी, चार साल तक भी चले तो तैयारी होना चाहिए। निरोधक सैन्य शक्ति और राजनीतिक फैसले लेनी की शक्ति है। आज हमारे पास निरोधक शक्ति है कि हम कहते हैं कि करेंगे तो सामने वाला यकीन करता है कि ये कर देंगे, सेना की इतनी ताकत भी है।
——————–