चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जननी सुरक्षा योजना के तहत भुगतान शतप्रतिशत करा लिए जाने के निर्देश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चन्दौली, बरहनी व पंडित कमलापति त्रिपाठी के चिकित्सा प्रभारियों को दिए। जिलाधिकारी ने जनपद में अब तक 1982 लाभार्थियों का भुगतान में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आगामी 15 दिनों में अवशेष भुगतान किसी भी दशा में कराना सुनिश्चित करें। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मानक के अनुसार निशुल्क भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। डिस्चार्ज के पश्चात फोन कर माता और शिशु के स्वास्थ्य का फीडबैक लेकर रजिस्टर में भी अंकित कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा जरूरी दवाओं की उपलब्धता सभी अस्पतालों में सुनिश्चित किया जाए डॉक्टर बाहर की दवाएं कत्तई न लिखें। शिकायत मिली तो खैर नहीं होगा। परिवार नियोजन कार्यक्रम की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित किया जाए। पी0सी0 पी0एन0डी0टी0 एक्ट में पंजीकृत केंद्रों की नियमित जांच कराने के निर्देश के साथ यह सुनिश्चित हो कि ऐसे किसी भी केंद्र पर भू्रण परीक्षण न कराया जा रहा हो। 102 व 108 नंबर एंबुलेंस में ऑक्सीजन सहित सभी सुविधाएं मानक के अनुसार हमेशा उपलब्ध रखा जाए व समय से कॉल आने पर पहुंचे इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता ठीक नहीं। गर्भवती महिलाओं व बच्चों का समय से समस्त टीकाकरण कराएं सभी टीके समय से लगवाया जाना प्रभारी चिकित्सक सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुसार नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करें। श्री सिंह ने कहा कि कुष्ठ रोग निवारण हेतु रोगियों के चिन्हीकरण एवं उनका समुचित उपचार सुनिश्चित हो वेक्टर वार्न रोगों के निवारण के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए ठोस कार्रवाई करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पंडित कमलापति त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य कोषाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
चंदौली। बिना ठोस कारण के निरस्त ना करें ऋण आवेदन:डीएम
Post Views: 485 चंदौली। चलो चंदौली अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय ऋण मेले का शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र में जिलाधिकारी ईशा दुहन द्वारा फीता काटकर किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर इस ऋण मेले का आयोजन छह दिसम्बर तक चलेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों द्वारा वित्त पोषित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों […]
चंदौली।सड़क पर बह रहा नाली का पानी, बढ़ी परेशानी
Post Views: 620 अलीनगर। सकलडीहा विकासखंड के सरेसर गांव में जाने वाले रास्ते पर नाली का सही निर्माण न होने के कारण जल निकासी अवरुद्ध है। इससे गंदा पानी रास्ते पर एवं खेतों में बह रहा हैए जिससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन के लिए लोगों को दूसरे […]
चंदौली।शिविर में गरीबों का हुआ नेत्र परीक्षण
Post Views: 500 धानापुर। समाजवादी चिंतक जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के नेतृत्व में जीयनपुर गाँव में मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कराया गया जिसमें इनायतपुर, खड़ान, ओदरा, आवाजापुर, गुरेहू, करजौरा, देवकली, बैराठ, हेतमपुर, भदाहूँ कवई, पसाई, कादिराबाद सहित कई अन्य गांवों के मरीजों ने भाग लेकर नेत्र परीक्षण कराया जिसमें से शारदा […]