Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

चिदंबरम का आरोप- अपनी विचारधारा वाले लोगों की तलाश में मोदी सरकार,


  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कई उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों एवं न्यायाधिकरणों के प्रमुखों के पद खाली होने को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार इन रिक्तियों को नहीं भर पा रही है, क्योंकि वह अपनी विचारधारा के साथ लगाव रखने वाले लोगों की तलाश कर रही है।

पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ”उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के निर्धारित 1,080 पदों में 416 खाली हैं। न्यायाधिकरणों में बड़ी संख्या में रिक्तियां हैं। कई न्यायाधिकरणों के प्रमुख के पद खाली हैं।”

उन्होंने सवाल किया कि मोदी सरकार सात साल से सत्ता में होने के बावजूद इन रिक्तियों को भर क्यों नहीं पा रही है या फिर इन रिक्तियों को भरने का इरादा क्यों नहीं कर रही है? चिदंबरम ने आरोप लगाया, ”असली कारण यह है कि सरकार ऐसे व्यक्तियों की तलाश में है जो उनकी प्रतिगामी सोच और विचारधारा से लगाव रखते होंगे।”