Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में फिर फैला कोरोना,


  • बीजिंग: देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि चीन की मुख्य भूमि ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 21 नए आयातित मामले दर्ज किए हैं।

हालांकि, स्थानीय रूप से प्रसारित कोई नया मामला नहीं था। सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आयातित मामलों में ग्वांगडोंग में पांच, युन्नान में पांच, सिचुआन में चार, फुजियान में तीन, हुनान में दो, बीजिंग और शंघाई में एक-एक मामले दर्ज किए गए।

एनएचसी ने कहा कि रविवार को मुख्य भूमि में कोविड-19 से संबंधित कोई नई मौत नहीं हुई। चीन में शनिवार तक COVID-19 टीकों की 1.16 बिलियन से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

नए मामलों ने चीनी मुख्य भूमि में कुल वायरस की संख्या को 91,732 तक धकेल दिया, जबकि बीमारी से ठीक होने वाले अधिक लोगों के साथ वसूली बढ़कर 86,634 हो गई। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक मरने वालों की संख्या 4,636 है।