Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में भारी बारिश में गई 33 लोगों की जान,


  • बीजिंग,। मध्य चीन के हेनान प्रांत में मूसलाधार बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है, जबकि सात लोग लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। 16 जुलाई से, 89 काउंटी, शहरों और जिलों में हो रही अत्यधिक बारिश से 12 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेनान प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय के कार्यालय के निदेशक जू झोंग के हवाले से बुधवार को बताया कि लगभग 1,64,710 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

इस प्राकृतिक आपदा के कारण 75,000 हेक्टेयर फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 542 मिलियन युआन (83 मिलियन डॉलर) का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ है। बारिश के कारण हेनान में नौ बड़े जलाशयों और 40 मध्यम आकार के जलाशयों में पानी का स्तर बाढ़ के खतरे के निशान को पार कर गया है। वहीं, कई नदियों में भी बाढ़ आ गई है।