Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

चुनावी राज्यों में कांग्रेस नेताओं को ‘टटोलने’ की आप की सक्रियता से सतर्क हुई पार्टी,


नई दिल्ली। पांच राज्यों की ताजा चुनावी हार की चुनौतियों से रूबरू हो रही कांग्रेस को छत्तीसगढ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के इस खुलासे ने बेहद सतर्क कर दिया है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने उनसे संपर्क साधा था। पंजाब की बड़ी जीत के बाद अन्य चुनावी राज्यों में पांव पसारने की आप की शुरू की गई कोशिशों के बीच सिंह देव के इस खुलासे को कांग्रेस अपने नेताओं को तोड़ने की एक नई सियासी चुनौती के रूप में देख रही है।

इसके मद्देनजर ही पार्टी ने चुनावी राज्यों हिमाचल प्रदेश और गुजरात के साथ ही छत्तीसगढ और राजस्थान जेसे प्रदेश इकाईयों को आप के सियासी जाल फेंकने की कोशिशों को लेकर आगाह कर दिया है। साथ ही इन राज्यों के प्रभारियों को अपने प्रभार वाले सूबों के नेताओं से संवाद बढ़ाते हुए पार्टी की एकजुटता को बाहरी सियासी सेंधमारी से बचाए रखने के लिए निरंतर सजग रहने को भी कहा गया है। चुनावी राज्यों में आप की बढ़ती सक्रियता को कांग्रेस अपने राजनीतिक आधार में सेंध लगाने की बड़ी चुनौती मान रही है और ऐसे में आप उसके नेताओं को तोड़ती है तो यह पार्टी को दोतरफा नुकसान पहुंचाएगा।