रांची

चुनौती के रूप में लेना है जनजागरण अभियान : राजेश ठाकुर


चुनौती के रूप में लेना है जनजागरण अभियान : राजेश ठाकुर
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में जन जागरण अभियान की सफलता को लेकर कार्य योजना बैठक हुई। इस अवसर पर राजेश ठाकुर ने कहा कि 14 से 29 नवंबर तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम जनजागरण अभियान को प्रदेश में ज़मीन स्तर पर सफल बनाने को एक अवसर और चुनौती के रूप में लेना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मौजूदा हालात से हर मोर्चे पर डटकर मुकाबला कर रही है। कांग्रेस ने सजग राजनैतिक विपक्ष होने के नाते ये निर्णय लिया है कि हमे इस संघर्ष को दोगुना करना होगा और उनके साथ मिलकर इस आवाज़ को बुलंद करना होगा जो इस जनविरोधी सरकार के सबसे बुरी ज्यादतियों के शिकार हैं। ठाकुर ने कहा कि यहां कार्यक्रम के निमित्त सभी जिलों के प्रभारी सह प्रभारी बैठे हैं। सभी को इस सप्ताहव्यापी कार्यक्रम की सफलता के लिए सम्बद्ध जिलों में न्यूनतम तीन दिनों तक प्रवास करना होगा। जिलाध्यक्षों से समन्वय बनाकर जिला इकाई अग्रणी मोर्चा संगठन के लोगों के साथ बैठक कर एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा तैयार करनी है तथा रात्रि विश्राम सम्बद्ध जिले, प्रखंडों में करना होगा। कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस ने आम जनमानस तक पहुंचने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस ने इस महती कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। अब हर कांग्रेस कार्यकर्ता की यह जिम्मेवारी है कि पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगकर इस मूल उद्देश्य को पूरा करने के दिशा में प्रयास कर केंद्र सरकार के गलत निर्णय, नीतियों से प्रभावित, आक्रोशित जनता की भावना को आवाज देने का काम करें। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि गरीबी की बढ़ती दर देश के लिए बेहद चिंताजनक है। हमें जनता के बीच केंद्र सरकार की नाकामियों के साथ राज्य सरकार के द्वारा किये जा रहे जन हितैषी योजनाओं की जानकारी भी पहुंचाना है। बैठक में विधायक प्रदीप यादव, दीपिका पांडेय सिंह, कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, राजेश कच्छप, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद आदि उपस्थित थे।