पटना

चोर का कथन- यहां तो आदमी गायब हो जाता है यह तो आपका मोबाइल ही है


बेगूसराय शि.प्र.(आससे)। यहां तो आदमी गायब हो जाता है यह तो आपका मोबाइल ही है। आपका मोबाइल चोरी करके बेच दिया हूं। आप मुझे कुछ नहीं कर पाएंगे। उक्त कथन चोर के द्वारा मोबाइल पर बातचीत के दौरान कही गई है। जिसकी ऑडियो उपलब्ध है। बताते चलें कि बड़ी पोखर पोखरिया के निवासी इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी अमित सिन्हा के भाई आशीष कुमार सिन्हा ने तीन मोबाइल चोरी होने से संबंधित आवेदन 21 नवंबर 2021 को नगर थाना में दी। लेकिन नगर थाना के एसएचओ साहब ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।

सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि चोर का ऑडियो और लोकेशन भी आशीष कुमार सिन्हा के द्वारा नगर थाना अध्यक्ष को दिया गया। चोर बातचीत के दौरान यह भी बता रहा है कि छत के रास्ते से मैं अंदर प्रवेश किया था और जहां से मैं तीन मोबाइल चोरी किया हूं। इसके बावजूद किसी तरह की कार्रवाई नहीं करना कई तरह के सवाल खड़े करते हैं। बताते चलें कि आशीष कुमार सिन्हा के भाई अमित कुमार सिन्हा इनकम टैक्स विभाग में इन्वेस्टिगेशन टीम में अधिकारी के पद पर हैं। अमित सिन्हा ने बातचीत के दौरान बताया कि नगर थाना अध्यक्ष से कई बार इस संदर्भ में बातचीत किया। लेकिन आज -कल करते हुए अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया है।

इस संदर्भ में चोर से बातचीत का ऑडियो एवं जिस नंबर से बातचीत चोर के द्वारा किया गया उसका मोबाइल नंबर भी नगर थाना अध्यक्ष को मुहैया कराया गया। इसके बावजूद इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल देना समझ से पड़े है। अब सवाल उठता है कि जब इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी की फरियाद नहीं सुनी जा रही है तो आम-अवाम की कितनी फरियाद नगर थाना अध्यक्ष सुनते होंगे। यह एक प्रश्नवाचक चिन्ह है।

आखिर नगर थाना अध्यक्ष प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश क्यों नहीं देते हैं। नगर थाना क्षेत्र में क्राइम कम के आंकड़े देने के होड़ में एसएचओ साहब हैं। शायद बेहतर थाना का मेडल मिल जाए। हालांकि इस संदर्भ में जब नगर थाना अध्यक्ष से बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है जिसकी छानबीन मैं कर रहा हूं।