Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

छठ पर्व में यात्रियों को रेलवे का तोहफा, 8-22 नवंबर तक चलेंगी लंबी दूरी की 446 स्पेशल ट्रेनें


पटना। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने मंगलवार को विडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा छठ महापर्व को लेकर यात्री सुविधा एवं सुरक्षा सहित अन्य तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह एवं प्रमुख विभागाध्यक्ष शामिल हुए।

छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे से 8 नवंबर से 22 नवंबर तक 446 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पिछले साल की तुलना में इस बार 77 स्पेशल ट्रेनें अधिक चलाई जाएंगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे से चौबीसों घंटे निगरानी की व्यवस्था की गई है।

446 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी

 

समीक्षा बैठक में अध्यक्ष ने बताया कि आठ नवंबर से 22 नवंबर तक इस वर्ष लंबी दूरी की 446 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। पिछले वर्ष इसी अवधि में 369 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था। आठ नवंबर को बरौनी, दरभंगा, दानापुर, गया, जयनगर, मुजफ्फरपुर, पटना, रक्सौल, सहरसा, समस्तीपुर एवं अन्य स्टेशनों से 35 स्पेशल ट्रेनें देश के विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों के लिए चलाई जाएंगी।

इसके अलावा पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है। साथ ही ट्रेन के आवागमन की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है।