Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ः कोरोना के चलते हार्डकोर 40 लाख रुपये का इनामी नक्सली हरिभूषण की मौत


  1. बस्तर। नक्सली कमांडर और तेलंगाना राज्य समिति के सचिव यापा नारायण उर्फ हरिभूषण की कोरोना के चलते मौत हो गई। सोमवार की रात को बीजापुर-सुकमा सीमावर्ती क्षेत्र में हरिभूषण के मौत की पुष्टि छत्तीसगढ़ पुलिस ने की। बस्तर के इंस्पेक्टर जनरल आईजी पी सुंदरराज के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से बस्तर पुलिस को सूचना मिली थी कि तेलंगाना स्टेट कमेटी सेक्रेटरी हरिभूषण सहित कुछ सीनियर नक्सल कैडर कोरोना संक्रमण के चपेट में हैं और उनकी हालत गंभीर है। हरिभूषण के लिए 40 लाख रुपये का इनाम था। सुंदरराज के अनुसार, हरिभूषण इन दिनों बीजापुर-सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के मिनागुरम-भट्टीगुडम-जबगट्टा गांव के जंगलों में था जहां उसकी मौत हुई।

इंस्पेक्टर जनरल ने यह भी बताया कि हरिभूषण छत्तीसगढ़ में 22 से अधिक मामलों में शामिल रहा है। उन्होंने बताया कि हरिभूषण को यापा नारायण, जगन और दुर्योधन के नाम भी जाना जाता था। उनके अनुसार हरिभूषण तेलंगाना के महबूबनगर के मेदागुडम गांव का निवासी था एवं उसपर 40 लाख रुपये से अधिक का इनाम है।