- रायपुर: छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है। वे लखीमपुर खीरी में हुए हादसे से प्रभावित किसानों से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश पहुंचे थे। लेकिन उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर ही पुलिस ने रोक दिया। यूपी सरकार और पुलिस के इस बर्ताव के विरोध में बघेल एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी हो चुकी हैं गिरफ्तार
इधर लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पीड़ितों से मिलने की जिद पर अड़ीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी 36 घंटे की हिरासत के बाद गिरफ्तार किया गया है। रविवार की हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने लखीमपुर खीरी जा रही प्रियंका को सोमवार सुबह पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।