बांदा: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है जिसका परिणाम राज्य में कांग्रेस की सरकार बनना होगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पर्यवेक्षक बघेल ने बुधवार को यहां पत्रकारों बातचीत में चुनाव में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के किसानों को भी सुविधाएं मुहैया कराकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव पूर्व किये गये वादों को उनकी सरकार बनने पर शपथ लेते ही पूरा किया गया। राहुल ने वर्ष 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसानों की ऋण माफी का वादा किया था। बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही 18 लाख से अधिक किसानों का 9000 करोड़ रुपए का ऋण माफ कर दिया गया। उन्होंने कहा कि गाय के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में गायों की मौतें हो रही है। अन्ना मवेशियों से फसल बचाना मुश्किल हो गया। किसान रात रात भर जागने को मजबूर है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना शुरू की गई है।





