News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू में पुलवामा दोहराने की साजिश, पाकिस्तान में बैठे आतंकी ने बोरी में रखी थी IED


  • जम्मू में एक बार फिर पुलवामा जैसे हमले को दोहराने की साजिश रची जा रही है. खुलासा हुआ है कि आतंकी संगठन अल बद्र का कमांडर यूसुफ बलोच ने इस हमले की योजना बनाई थी. इस साजिश में पुलवामा के अबरार, उबेदुल्ला, राही हुसैन भटट् भी शामिल थे. यूसुफ बलोच इस समय पाकिस्तान में है. जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि पंजाब की देशभक्त यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले नर्सिंग के छात्र सुहेल बशीर को भी इस साजिश के लिए चुना गया था. सुहेल भी पुलवामा का ही रहने वाला है. 13 जुलाई को इंदिरा चौक पर 6 किलो आईईडी के साथ पकड़े गए आतंकी के मामले में पेश की गई चार्जशीट से यह खुलासा हुआ है.

चार्जशीट में हुए कई खुलासे
इस मामले में कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में कई खुलासे हुए हैं. अबरार यूसुफ ने राही व उबेदुल्ला से बात की. उसने कहा कि पुलवामा की दूसरी बरसी पर जम्मू में उसी तरह का हमला करना है. इसके लिए राही ने अपने ही गांव के रहने वाले सुहेल से संपर्क किया, जो उस समय पंजाब की देशभक्त यूनिवर्सिटी में पढ़ता था. खुलासा हुआ है कि 11 जुलाई को पुलवामा के खुदवानी जेके बैंक ब्रांच में किसी अज्ञात व्यक्ति ने 25 हजार रुपये उबेदुल्ला के खाते में जमा कराए. रकम जमा करने के लिए पर्ची पर गलत नाम लिखा मोबाइल नंबर नौ डिजिट का दिया जिससे कोई जानकारी ना मिल सके. अबरार ने उबेदुल्ला से कहा कि वह तीन हजार रुपये सुहेल के खाते में जमा कर दे, ताकि वह पंजाब से जम्मू आकर हमले को अंजाम दे सके.