Latest News नयी दिल्ली

छत्तीसगढ़ :ग्रामीणों की आड़ लेकर सुरक्षा बलों के कैंप पर नक्सली हमला, तीन की मौत


  • सुकमा, । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके सिलगेर में स्थापित सुरक्षा बलों के कैंप पर सोमवार को नक्सलियों ने गोलीबारी की। हमले से पहले नक्सलियों के दवाब में पिछले चार दिनों से ग्रामीण सुरक्षा बलों के कैंप का विरोध करने के लिए इकट्ठे हो रहे थे। सोमवार को इन्हीं कथित प्रदर्शनकारी ग्रामीणों की आड़ में नक्सलियों ने हमला बोल दिया। फोर्स की जवाबी कार्रवाई में तीन लोग मारे गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। हालांकि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

बस्तर आइजी पी सुंदरराज ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र स्थित सिलगेर कैंप पर ग्रामीणों के भीड़ की आड़ में नक्सलियों ने कैंप पर हमला कर दिया। इस दौरान हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के दवाब में 14 मई से वहां ग्रामीण कैंप खुलने का विरोध कर रहे थे। समझाने के बाद रविवार को ग्रामीण वहां से चले गए थे, लेकिन सोमवार सुबह और अधिक संख्या में जुट गए। उनके हाथों में लाठी और पारंपरिक हथियार थे। ग्रामीण नारेबाजी करने लगे, तभी गोलियां चलने लगी तो सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद भगदड़ मच गई। ग्रामीण वहां से भाग गए। बाद में मौके से तीन शव बरामद किए गए हैं।