छपरा। जिले में गंगा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है। बच्चे नदी के गहरे पानी में उतर गए थे, जिसके बाद यह हादसा हुआ। घटना के बाद इलाके के लोग और गोताखोरों ने नदी में उतरकर घंटों शवों को ढूढने का प्रयास किया, तब कहीं जाकर सफलता मिली। इस दौरान कोटवा पट्टी निकट गंगा नदी के तट पर इलाके के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
छपरा के डोरीगंज कोटवा पट्टी के पास से गंगा नदी गुजर रही है। मंगलवार को दो बच्चे नहाने के लिए नदी में उतर गए। पीड़ित परिवार के अनुसार दोनों बच्चे नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। आसपास सन्नाटा होने की वजह से उन्हें बचाने के लिए कोई भी कदम आगे नहीं आ पाया।
जब घरवालों ने बालकों की खोज शुरू की तो आशंका के आधार पर गंगा नदी की तरफ गए। यहां खोजबीन शुरू की गई तो दोनों का शव बरामद हुआ। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर बच्चे किन परिस्थितियों में नदी के गहरे पानी तक पहुंच गए।