मऊ। राम बचन सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय बगली पिजड़ा मऊ में त्रयोदश वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन जिला सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में हुआ । छात्राओं के हौसलों को पंख लगाने पहुंचे जिला सूचना अधिकारी डाक्टर जितेन्द्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुनीब शर्मा और क्रीड़ा प्रभारी दीपक पराशर ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण के द्वारा अभिनंदन किया । छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज छात्राएं हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही हैं । खेल के द्वारा न केवल हमारा शरीर स्वस्थ होता है अपितु बौद्धिक क्षमता, एकाग्रता और संगठन की शक्ति भी मजबूत होती है । खेल के द्वारा सभी हर तरह के आपसी भेदभाव को भूलकर के एकजुट होकर के खेलते हैं । जो एक स्वस्थ समाज और राष्ट्र के निर्माण में सहायक होता है । प्राचार्य डॉ. मुनीब शर्मा ने छात्राओं को उत्साहित करते हुए खेल के नियमों का पालन करने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ खेलने को प्रेरित किया । क्रीड़ा प्रभारी दीपक पाराशर ने सभी का स्वागत के साथ ही आपसी सद्भाव बनाए रखने और लक्ष्य प्राप्त करने हेतु एकाग्र होकर के खूब परिश्रम करने पर बल दिया । आज 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, कबड्डी, गोला प्रक्षेप और भाला प्रक्षेप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ. अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय के साथ डॉ पवन सिंह, डॉ. छवि नाथ प्रसाद, श्री रमेश कुमार, डॉ.बालमुकुन्द यादव, चन्द्रदीप यादव, अमन मौर्य, प्रमोद यादव आदि उपस्थित रहे ।
Related Articles
धनंजय मिश्रा मऊ के नये सीओ सिटी
Post Views: 1,857 मऊ।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नवागत पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सिंह के जनपद आगमन पर जनपद में नियुक्त पुलिस उपाधीक्षकों को निम्नानुसार नियुक्त किया गया है।पुलिस उपाधीक्षक धनन्जय मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मधुबन ,पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस उपाधीक्षक नरेश कुमार, क्षेत्राधिकारी घोसी पुलिस […]
मऊ में नाव डूबी,एक की मौत…रिपोर्ट/रत्निल पाण्डेय एडवोकेट
Post Views: 2,568 मधुबन(मऊ)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ककराडीह गांव निवासी श्रीपत साहनी पुत्र स्व.खेदारु साहनी की पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ककराडीह श्रीपत साहनी 42 वर्ष शनिवार […]
मऊ में 1.1करोङ के गबन में लेखपाल गिरफ्तार, ईओडब्लू वाराणसी को मिली बङी सफलता
Post Views: 853 मऊ।वर्ष 2016-17 में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 ( मऊ – गोरखपुर मार्ग ) विस्तारीकरण के कारण श्री ब्रह्म बाबा जूनियर हाईस्कूल हेमई अमिला तहसील घोसी मऊ की भूमि अधिग्रहित करने की कार्यवाही की गयी थी । विधिक प्रक्रिया के बाद अधिग्रहित भूमि के प्रतिकर स्वरूप सरकारी धन 1,01,37,712 रु 0 ( एक […]