वाराणसी

छिनैती करने वाले गैंग का भण्डाफोड़, तीन बदमाश गिरफ्तार


घटना में प्रयुक्त बाइक, दो मोबाइल फोन और ३७ हजार नकद बरामद
लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ने हुकुलगंज रोड पर हुई बैग छीनने की वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक परिचय पत्र, ३७०० रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त आर-१५ मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित कनौजिया एवं जयप्रकाश, दोनों निवासी महादेव नगर कॉलोनी माधोपुर, थाना सिगरा तथा आदित्य कुमार निवासी राजेपुर धमायपुर थाना गौरा बादशाहपुर, (जौनपुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ५ सितंबर की रात करीब १.४५ बजे हुकुलगंज रोड पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति का बैग छीन लिया था, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी सहित ६७ हजार रुपये नकद थे। मामले में थाना लालपुर पाण्डेयपुर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गयी थी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीनों को काशीराम आवास कॉलोनी से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पाण्डेयपुर प्रवीण सचान, करुणाशील, जगदम्बा प्रसाद यादव, हे.का. पवन कुमार, का. आशुतोष सिंह, विशाल प्रसाद और श्रवण कुमार यादव की टीम ने अहम भूमिका निभाई।