वाराणसी

छुट्टा गाय पकड़ रहे युवक की वाहन से टकराकर मौत


दानगंज। चोलापुर थाना क्षेत्र के बलिरामगंज पेट्रोल पंप के पास घूम रहे छुट्टा गाय को पकड़ रहे युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार गुलाब राम ४२ वर्ष निवासी मुमरखा, चंदवक जौनपुर गुरुवार दोपहर बलिरामगंज स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर टहल रही छुट्टा गाय को पकडऩे का प्रयास करने लगा।

इस दौरान वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रही अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से चोटिल हो गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में निजी वाहन से युवक को सीएचसी चोलापुर भिजवाया गया।

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक तीन भाइयों में तीसरे नंबर पर था। युवक को चार पुत्र व एक पुत्री है। जिसमें चार अविवाहित हैं। मौत की सूचना पर युवक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर परिजन सीएचसी चोलापुर पहुंच गये थे।