Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

जन सुराज पदयात्रा स्थगित PK बोले- बिहार की खराब सड़कों पर चलते-चलते फट गई पैर की मांसपेशी इसलिए –


समस्तीपुर: प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा करीब 25 दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है। पदयात्रा अब 11 जून से अपने पुराने स्वरूप में शुरू होगी।

प्रशांत किशोर ने समस्तीपुर के मोरवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनके बाएं पैर की मांसपेशी फटने की वजह से उन्हें चलने में कठिनाई हो रही है। लगातार खराब सड़कों पर प्रतिदिन 20-25 किमी चलने के कारण ये परेशानी हुई है।

डॉक्टरों की सलाह पर लिया फैसला

चिकित्सक का सुझाव है कि 15-20 दिन पैरों को आराम दिया जाए, इसलिए यात्रा को स्थगित करना पड़ रहा है। यात्रा फिर से इसी स्वरूप में 11 जून को मोरवा के इसी मैदान से शुरू होगी और जैसे चल रही थी, वैसे ही चलती रहेगी।

2500 किमी. की यात्रा हो चुकी है

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा के माध्यम से 2 अक्तूबर 2022 से लगातार बिहार के गांवों में पैदल चल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 2500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करते हुए पश्चिम चंपारण से चलकर शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली होते हुए 11 मई को समस्तीपुर जिले में प्रवेश किया।

इसके बाद पैरों में समस्या आने की वजह से डॉक्टरों से सलाह ली गई और यात्रा को कुछ दिनों तक स्थगित करने का फैसला जन सुराज यात्रा से जुड़े लोगों की सर्वसम्मति से लिया गया।