पटना

जबरन नहीं बंद कराये जायेंगे प्लास्टिक उद्योग : शाहनवाज


पटना (आससे)। राज्य के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्य में किसी भी प्लास्टिक उद्योग को जबरन बंद नहीं कराया जाएगा। उन्होंने धीरे-धीरे सिंगल यूज प्लास्टिक का कम उपयोग करने पर बल दिया। श्री हुसैन बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंस्डस्ट्रीज में आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इथेनॉल उद्योग को लेकर शीघ्र ही एक नीति बनायी जाएगी। इसके लिए उन्होंने उद्योगपतियों को आगे आने का आह्वान किया।

उद्योग मंत्री ने कहा कि इथेनॉल के उत्पादन से गन्ना, चावल एवं मक्का के किसानों को काफी लाभ होगा। महिलाओं को उद्यमिता में प्रोत्साहन देने के लिए सरकार अनुसूचित जाति-जनजाति की महिलाओं को बिना ब्याज पांच लाख का ऋण दे रही है। वहीं सामान्य जाति की महिलाओं को एक प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा।

श्री हुसैन ने कहा कि वे उद्यमियों से मिलने व उनकी समस्याओं के निदान के लिए महीने में एक बार चैम्बर में बैठेंगे। सभा के आरंभ में चैम्बर के अध्यक्ष पी.के.अग्रवाल ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक संजीव चौरसिया, संजय मयूख, राजेश कुमार बबलू, चैम्बर उपाध्यक्ष मुकेश जैन तथा एन.के.ठाकुर आदि लोग मौजूद थे।