Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

जमानत के बाद एंटीगा लौटे मेहुल चौकसी


नई दिल्ली. भारतीय बैंकों से हजारों करोड़ रुपये का घोटाला कर फरार चल रहे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने कहा है कि वो पहले भारत लौटने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन अब नहीं. बता दें कि दो दिन पहले ही भगोड़े चोकसी को डोमिनिका की कोर्ट (Dominica Court) से जमानत मिली है. अब वो एक बार फिर से एंटीगा पहुंच गया है. डोमिनिका में वो 52 दिनों तक रहा.

मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने उसका एक ऑडियो मैसेज मीडिया से शेयर किया है. इसमें चोकसी ने कहा, ‘मैं घर वापस आ गया हूं लेकिन इस यातना ने मेरी आत्मा पर स्थायी निशान छोड़े हैं. मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि मेरा सारा कारोबार बंद करके और मेरी सारी संपत्तियां जब्त करने के बाद, भारतीय एजेंसियों द्वारा मेरे अपहरण का प्रयास किया जाएगा. मैं हमेशा इसके बारे में सुन रहा था लेकिन मुझे कभी विश्वास नहीं हुआ कि वे इस हद तक जा सकते हैं.’

62 साल के चोकसी ने आगे इस मैसेज में कहा, ‘मैंने कई बार कहा है कि खराब स्वास्थ्य के कारण मैं यात्रा करने में सक्षम नहीं हूं और भारतीय एजेंसियों को यहां एंटीगा में आकर पूछताछ करने की पेशकश की. लेकिन इस अमानवीय अपहरण की मुझे कभी उम्मीद नहीं थी.’