जम्मू, । जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। उधमपुर के चेनानी ब्लॉक के बैन गांव के बेनी संगम में बैसाखी उत्सव के दौरान फुटब्रिज गिर गया है। इस हादसे में कई श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस और अन्य टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। उधमपुर के एसएसपी डॉ विनोद ने बताया कि मौके पर बचाव दल पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
20 से 25 श्रद्धालु घायल
ऊधमपुर के बेनी संगम में बैसाखी मेले के दौरान देविका पर बना ब्रिज गिर गया। ब्रिज गिरने से अफरा-तफरी मच गई। गौरतलब है कि बैसाखी के खास मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पर इकट्ठा हुई थी। इसी दौरान ये हादसा हो गया। इस हादसे में 20 से 25 श्रद्धालुओं के घायल होने की जानकारी है। फिलहाल किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।
एम्बुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घायलों को उपचार के लिए CHC चेनैनी में ले जाया गया।