News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर: पटनीटॉप के पास सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट घायल


  • जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उधमपुर (Udhampur) के पटनीटॉप (Patnitop) के पास एक बड़ा हादसा हुआ। जहां सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश (army helicopter crashed) हो गया। गरिमत रही कि घटना में दो पायल घायल हुए हैं। अभी तक घटना के कारणों की कोई जानकारी नहीं मिली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के एक हेलीकॉप्टर की उधमपुर के पत्नीटॉप इलाके में फोर्स लैंडिंग हुई। ये घटना उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में हुई है। हेलीकॉप्टर में दो लोग ही सवार थे, जो बाल बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने इलाके में हेलीकॉप्टर गिरने की जानकारी दी थी। जिसके बाद घटना के लिए एक टीम को रवना कर दिया गया।