- नई दिल्ली: कोरोना महामारी से निपटने में भारतीय सेना भी अपनी तरफ से व्यवस्थाओं को बनाए रखने में हरसंभव मदद कर रही है। इसी क्रम में भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के बारामुला में एक कोविड अस्पताल का निर्माण किया है। इस अस्पताल की क्षमता 20 बेड की है।
समाचार एजेंसी एएनआई को जानकारी देते हुए एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि- सेना ने इस तरह का कोविड अस्पताल उरी में भी खोला है। कोविड अस्पताल कश्मीर के लोगों के लिए बनाए हैं, ताकि उन्हें कोई दिक्कत ना हो।”
गौरतलब है कि देश के दूसरे हिस्सों की तरह जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के चलते स्थिति गंभीर बनी हुई है। रविवार को यहां 4,788 नए मरीज सामने आए, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में कुल मरीजों का आंकड़ा 2.12 लाख के पार चला गया। स्थिति को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू की मियाद 17 मई सुबह 7 बजे तक बढ़ा दी गई है।