News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, रेस्क्यू के लिए पुलिस टीम रवाना


  • श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले के शिव गढ़ धार में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. ऊधमपुर रियासी रेंज के डीआईजी सुलेमान चौधरी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम रवाना हो गई है. उन्ह्होंने बताया कि धुंध ज्यादा होने के चलते अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ या क्रैश लैंडिंग का शिकार हुआ.

शिव गढ़ धार में हुए इस हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में दो लोग सवार थे. पुलिस का कहना है कि इलाके में ज्यादा धुंध का होना हादसे का कारण हो सकता है. अधिकारी ने बताया कि लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की आवाज आई थी. पायलट और सह-पायलट दोनों के घायल होने की खबर.