Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान 30 जून तक बंद,


  1. जम्मू-कश्मीर में शैक्षणिक संस्थानों को 30 जून तक बंद रहेंगे। सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि,

स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, तकनीकी शिक्षा संस्थानों, कोचिंग क्लास सहित अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों में ऑफलाइन कक्षाओं में जून के आखिर तक रोक रहेगी। सरकार ने यह फैसला जम्मू और कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पैदा हुए हालातों को देखते हुए लिया है।

सरकार द्वारा जारी नए आदेश के तहत विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में रिसर्च या प्रयोगशाला कार्य के लिए न्यूनतम कर्मचारियों को बुलाने की अनुमति दी जा सकती है। इसके साथ ही कहा गया है कि टीचर्स को अपने घरों से ही ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की आवश्यकता है। बता दें कि जम्मू- कश्मीर में अप्रैल की दूसरी लहर के मामले बढ़ने के चलते एहतियात के तौर पर सभी सरकारी और निजी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे, क्योंकि उस वक्त कई स्टूडेंट्स और टीचर्स का टेस्ट कोविड पॉजिटिव आया था। इसके बाद राज्य में स्कूल बंद कर दिए गए थे। वहीं । जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कोविड- 19 संक्रमण मामलों में सुधार नहीं होने की वजह से कक्षा 10, कक्षा 11 और कक्षा 12 की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गईं थी।