- अनंतनाग पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि अनंतनाग शहर में विस्फोट करने के लिए आईईडी विकसित करने और युवाओं को आतंकी गुटों में शामिल होने के लिए उकसाने के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि उनके पास से हैंड ग्रेनेड सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.
वहीं, जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के मागम इलाके में सोमवार को एक संदिग्ध टिफिन बॉक्स मिला है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ता इसकी जांच कर रहा है. इससे पहले पिछले महीने 16 जुलाई को जम्मू-राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुंछ के भींबर गली इलाके में एक संदिग्ध बैग मिला था. मालूम हो कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के बारी ब्राह्मणा इलाके में चार जगहों पर संदिग्ध ड्रोन देखे गए.
इलाके में अलर्ट जारी कर सुरक्षा बढ़ाई गई
एक ड्रोन रात करीब साढ़े आठ बजे आर्मी कैंप के पास देखा गया. बारी ब्राह्मणा थाने में तैनात जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने ड्रोन को देखा. अधिकारियों ने ड्रोन पर गोली नहीं चलाई, क्योंकि ड्रोन सीमा से बाहर उड़ रहे थे. वहीं सांबा के एसएसपी राजेश शर्मा ने बताया कि सांबा के बारी ब्राह्मणा इलाके में देर रात चार जगहों पर ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली है. ड्रोन देखे जाने के बाद पुलिस और सेना ने इलाके में अलर्ट जारी कर सुरक्षा बढ़ा दी है.
इस बीच, जानकारी मिली है कि पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नए आतंकी कंट्रोल रूम बनाना शुरू कर दिया है. साथ ही स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर पर हमले शुरू करने के लिए आतंकी समूहों के बीच तालमेल भी बना रहा है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की आईएसआई ने स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर को लहूलुहान करने के लिए एक नई आतंकी योजना बनाई है.