News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार आतंकी सहयोगी गिरफ्तार


  • श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (TRF) मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और 5 अक्टूबर को बांदीपोरा में एक टैक्सी ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष की हत्या के पीछे की साजिश में शामिल चार आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आतंकवादी साथियों की पहचान तारिक अहमद डार उर्फ तारिक खौचा, मोहम्मद शफी डार, मुदासिर हसन लोन और बिलाल डार उर्फ साहब खौचा के रूप में हुई है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि नायदखाई निवासी मोहम्मद शफी लोन पाकिस्तान निवासी लश्कर (टीआरएफ) के हैंडलर लाला उमर के इशारे और निर्देश पर मारा गया।

हाजिन क्षेत्र के शाहगुंड में सक्रिय मॉड्यूल ने लक्ष्य की टोह कर उसकी निगरानी कर हमले की योजना बनाई थी। प्रवक्ता ने कहा कि उनकी सभी गतिविधियों पर करीब से नजर रखी जा रही थी।

पुलिस ने कहा कि जिस दिन लोन मारा गया था, उसे एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) ने बुलाया था, जो उसे गुंडबून में एक बैठक के लिए जानता था। वहां, मॉड्यूल के अन्य सदस्यों ने घात लगाकर हमला किया था। पुलिस ने कहा कि लोन के मौके पर पहुंचने के बाद उसकी हत्या कर दी गई।