Latest News करियर नयी दिल्ली

जम्मू यूनिवर्सिटी ने की घोषणा, ओपन बुक मैथेड से होंगी UG की परीक्षाएं


  •  जम्मू यूनिवर्सिटी ने यूजी प्रोगाम (UG courses Exams 2021) के संबंध में आज यानी कि 20 मई, 2021 को एक अहम घोषणा की है। इसके मुताबिक यह परीक्षाएं ओपन बुक फॉर्मेट (open book format) मैथेड में आयोजित की जाएगी। यूनिवर्सिटी के अनुसार यह परीक्षाएं यूजी परीक्षा 2021 पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के रेग्यूलर और प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी।

यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट jammuuniversity.ac.in पर एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। छात्र-छात्राएं यह से सूचना को डिटेल में पढ़ सकते हैं। वहीं विश्वविद्यालय द्वारा की गई आधिकारिक घोषणा में लिखा है, “जम्मू यूनिवर्सिटी यूजी प्रोगाम 2021 के लिए सेमेस्टर I, III और V (रेग्यूलर और प्राइवेट) के उम्मीदवारों के लिए परीक्षाएं ऑनलाइन ओपन बुक मोड में आयोजित की जाएंगी।” वहीं सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीखों और टाइमिंग के संबंध में जल्द ही यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दी जाएगी। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से विजिट करते रहें।वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर में सभी शैक्षणिक संस्थानों को 31 मई, 2021 तक बंद कर दिया है। इसके तहत राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में 31 मई तक तक बंद रहेंगे।