Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जयशंकर ने कतर के विशेष दूत मुतलाक बिन माजिद अल-कहतानी से मुलाकात की,


  • नई दिल्ली,। इन दिनों अफगानिस्तान और तालिबान में छिड़ी जंग किसी से छिपी नहीं है और तमाम विश्वस्तरीय बैठकों में भी इस बारे में चर्चा की जा रही है। यहां तक कि अमेरिका और यूके अपने नागरिकों से देश छोड़ने तक की बात कह चुके हैं। ऐसे में अफगानिस्तान के नजदीकी देशों पर भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है और इस भूमिका में भारत द्वारा भी अपनी जरूरी रणनीति अपनाई जा रही है। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नई दिल्ली में कतर के विशेष दूत मुतलाक बिन माजिद अल-कहतानी से मुलाकात की है। उन्होंने बातचीत को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम पर भारतीय दृष्टिकोण को साझा किया। साथ ही क्षेत्र की चिंताएं भी सामने रखी, जो मैंने हाल के समय सुनीं।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘सुरक्षा स्थिति का तेजी से बिगड़ना एक गंभीर मामला है। शांतिपूर्ण और स्थिर अफगानिस्तान के लिए आवश्यक है कि समाज के सभी वर्गों के अधिकारों और हितों को बढ़ावा दिया जाए और उनकी रक्षा की जाए।’