Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट


  • नई दिल्ली: सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते भी सोने की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस कारोबारी हफ्ते यानी सिर्फ 5 दिनों में सोने की कीमत में कुल मिलाकर 661 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। आपको बता दें कि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी होने के कारण सराफा बाजार नहीं खुलता है।

इस हफ्ते सोने का रहा ये हाल

आपको बता दें कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने में 169 रुपये की तेजी आई थी। इसके बाद मंगलवार और बुधवार को सोना क्रमश: 123 रुपये और 61 रुपये की गिरावट के साथ बंद हुआ। गुरुवार को इसमें फिर से तेजी दिखी और कीमत 382 रुपये चढ़ गई। सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 294 रुपये की तेजी के साथ 47,442 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस तरह पूरे सप्ताह के दौरान सोने में 661 रुपये की तेजी दर्ज की गई।

ऑल टाइम हाई से 8900 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है सोना

भले ही शुक्रवार सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है, लेकिन लंबी अवधि में देखें तो सोने की कीमतों में काफी गिरावट आई है। अपने ऑल टाइम हाई से सोना करीब 8900 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल तक जा पहुंचा था और अभी सोना 47,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। निवेश करने के लिहाज यह काफी बड़ी गिरावट है।