बर्लिन(एजेंसी)। जर्मनी में कोविड-19 के कारण पिछले 24 घंटों में रेकॉर्ड 1,188 मौतें हुईं हैं। देश की डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन कंट्रोल एजेंसी रॉबर्ट कोक इंस्टीट्यूट (आरकेआई) ने कहा है कि अब तक मरने वालों की कुल संख्या 38,795 हो चुकी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक, आरकेआई ने कहा है कि पिछले 2 दिनों से कोरोनावायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1 हजार से अधिक दर्ज हो रहा है। बुधवार को देश में 1,019 मौतें और गुरुवार को 1,070 मौतें हुईं। इससे पहले 30 दिसंबर, 2020 को सबसे ज्यादा 1,129 मौतें हुईं थीं। वहीं नए मामलों की संख्या भी दैनिक आंकड़ों की सबसे बड़ी संख्या के करीब है। शुक्रवार को यहां 31,849 मामले आए। जर्मनी में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 18.7 लाख हो गई है। इसके अलावा जर्मन अधिकारियों ने बार-बार जोर देकर कहा है कि साल के आखिर में हुई छुट्टियों के कारण परीक्षण और रिपोटिंर्ग में हुई देरी से कोविड-19 आंकड़ों की असल व्याख्या करना मुश्किल है। चांसलर एंजेला मर्केल और संघीय राज्यों के मंत्रियों ने कम से कम जनवरी के अंत तक सख्त लॉकडाउन लगाने पर सहमति जताई है। इसके तहत देश में नियम सख्?त किए गए हैं। 1 लाख की आबादी पर 200 से ज्यादा मामले वाले क्षेत्रों में तो राज्यों को अतिरिक्त उपाय करने की सलाह दी गई है। इसमें बिना किसी अहम जरूरत के 15 किलोमीटर से ज्यादा यात्रा न करने जैसे प्रतिबंध शामिल हैं।
जर्मनी साल 2020 के आखिर में टीकाकरण अभियान शुरू कर चुकी है, जिसमें पहली प्राथमिकता 80 साल से अधिक के बुर्जुगों और फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को दी गई है।