Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘जल्‍द आएगी भारत की नई अंतरिक्ष नीति, देश में भी होंगी SpaceX जैसी नि‍जी कंपनियां’


नई दिल्ली, । भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद (Ajay Kumar Sood) ने कहा कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में निजी भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार जल्द ही नई अंतरिक्ष नीति (New Space Policy) पेश करेगी। इस नीति के तहत भारत में भी स्पेसएक्स (SpaceX) जैसी कंपनियां शुरू हो सकेंगी। सूद ने कहा कि इस बारे में परामर्श हो चुका है। अंतरिक्ष नीति का अंतिम संस्करण जल्द ही अधिकार प्राप्त प्रौद्योगिकी समूह को भेजा जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि अंतरिक्ष नीति पर काम चल रहा है। हम इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, लेकिन पृथ्वी की निचली कक्षा (एलईओ) के उपग्रहों की नई तकनीक पर काम चल रहा है। यह एक कम लागत वाला खेल है। सूद ने कहा, एलईओ में बड़ी संख्या में उपग्रह हैं। इससे अंतरिक्ष क्षेत्र (Space Sector) बदल जाएगा। सूद ने कहा, हमने इस क्षेत्र की पूरी क्षमता का दोहन नहीं किया है। 2022 में अंतरिक्ष क्षेत्र देख रहा है कि 1990 के दशक में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र ने क्या अनुभव किया था।