पटना (विधि सं)। पटना हाईकोर्ट के दो नवनियुक्त जज राजीव राय और हरीश कुमार को मंगलवार 29 मार्च, 2022 को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल उन्हें पटना हाई कोर्ट के नए शताब्दी भवन के लॉबी में पूर्वाह्न दस बजे शपथ दिलाएंगे। इसके साथ ही पटना हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस संजय करोल समेत कार्यरत जजों की कुल संख्या अब 27 हो जाएगी। पटना हाई कोर्ट में जजों के कुल 53 स्वीकृत पद हैं। इस प्रकार से अभी भी पटना हाईकोर्ट में जजों के 26 पद रिक्त रह जाएँगे।
उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता कोटे से, पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव रॉय और हरीश कुमार को देश के राष्ट्रपति ने पटना हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया है। नियुक्ति की अधिसूचना भारत सरकार के विधि व न्याय मंत्रालय द्वारा 24 मार्च, 2022 को जारी की गई थी। राष्ट्रपति ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के क्लॉज़ (1) का इस्तेमाल करते हुए ये नियुक्तियां की है।