सर्दी शुरू होने के साथ-साथ दिन पर दिन हवा के रुख से आसमान में धूल कणों का दबाव बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को हवा की औसत गति 4 से 5 किमी. प्रति घंटा रही थी। इससे कई शहरों की हवा तेजी से प्रदूषित हो रही है। रविवार सुबह को लखनऊ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 304 दर्ज हुआ। शाम तक यहां आंकड़ा गिरकर 291 पर आ गया। वहीं गाजियाबाद की हवा खतरनाक भी कम खतरनाक नहीं है। गाजियाबाद में सुबह एक्यूआई 419 दर्ज किया गया। जबकि जब तक ये आंकड़ा 372 पर सिमट गया। हल्की ठंड शुरू होने के बाद ये कण जमीनी सतह से 30 मीटर ऊंचाई तक ही सीमित है। इससे हवा की गुणवत्ता बिगड़ रही है। वहीं कानपुर और नोएडा की हवा भी बहुत खराब हो गई है। कानपुर के किदवई नगर में एक्यूआई 290, नोएडा सेक्टर 62 में 380 और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 3 में 359 एक्यूआई दर्ज हुआ। इनके अलावा आगरा में संजय पैलेस में एक्यूआई 257, बरेली के सिविल लाइंस में 151, गाजियाबाद के वसुंधरा क्षेत्र में 372, गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 164, मेरठ के जयभीम नगर क्षेत्र में 252, मुरादाबाद के इको हर्बल पार्क क्षेत्र में 220, प्रयागराज नगर निगम क्षेत्र में 229 और वाराणसी के मलदहिया क्षेत्र में 164 पाया गया।